IOC Petrol Pump - पेट्रोल चोरी और ग्राहक को ठगने संबंधी शिकायत
Contact Complainant     1467 Views     Report Spam  
Complaint by: neetu singh on October 4, 2017, 11:12 am in Others

कल दिनांक 03-10-2017 लगभग साँय 7:00 बजे को मैंने VT रोड जयपुर स्थित इंडियन ऑइल पेट्रोल पम्प से रुपया 100/- का पेट्रोल अपने स्कूटर Activa रजिस्ट्रेशन संख्या RJ 14 DV - 8909 मे डलवाया। पेट्रोल भरवाने के बाद मेरे स्कूटर मे पेट्रोल मीटर की सुई बिल्कुल भी पेट्रोल भरा होना नहीं दिखा रही थी। इस पर मेरी बात कर्मचारी से हुई किन्तु उसने मीटर खराब होने की बात कह कर बात घुमा दी। मैं भी उस वक़्त थोड़ा जल्दी मे होने के कारण ज्यादा बात नहीं कर पायी क्योंकि काफी लेट हो चुका था । इसके बाद बस मैंने लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित मेरे घर के लिए सफर किया परंतु आज दिनांक 4-10-2017 को सुबह 9:00 बजे जब मैं ऑफिस के लिए जा रही थी तो पेट्रोल मीटर की सुई empty की तरफ बढ़ती जा रही थी तो मुझे शंका हुई की मीटर खराब नहीं है वरना सुई नीचे भी क्यों जाती? मुझे लगा की मैं ऑफिस नहीं पहुँच पाऊँगी तो मैंने ऑफिस के रास्ते पर दूसरे ioc petrol pump जो कि गोपालपुरा बायपास पर है से फिर रुपया 50/- का petrol डलवाया तो देखा कि स्कूटर का पेट्रोल मीटर सही है। VT रोड पर ioc petrol पम्प के बारे मे मुझे अन्य लोगो ने बताया कि वो सिर्फ लोगो को ठगने के लिए उस जगह लगाया हुआ है कि लोगो के पास दूसरा ऑप्शन नहीं होता है झक मार कर emergency वहीं से पेट्रोल डलवाना पड़ता है बस इसी काम को वहाँ के कर्मचारी बिना तंख्वाह के कर रहे हैं। यह बहुत ही खेदजनक है कि इस प्रकार से लोगो को ठगने के लिए ऐसे पेट्रोल पम्प को खुला छोड़ रखा है। बार-बार ऐसी शिकायते मिलने पर भी इनको न बंद किया जाता है, और न कोई कार्यवाही कि जाती है इनके विरुद्ध। आज मैं ऑफिस से जाने के बाद कोशिश करूंगी कि उस पेट्रोल पम्प पर फिर से जाकर वहाँ अपनी बात रखूँ पर उस बात को वहाँ शायद कोई गंभीरता से न लेगा क्योंकि इस जैसे चोरो को बड़े लोगो का सपोर्ट पूरी तरह मिलता है। अगर इस शिकायत से कुछ हो पाये तो मेहरबानी होगी। बात महज 100/- रुपया कि नहीं है, बात इस तरह लोगो कि मेहनत कि कमाई लूटने और ग्राहक को ठगने कि है जो कि वहाँ हर रोज जाने कितनी बार होता होगा और लोगो का पैसो से वो जेबे भर रहे होंगे।

Complainant's Goal: I want an appropriate action at that petrol pump on same on other.
Complainant's Target: IOC Petrol Pump
Complaint Location: IndiaRajasthanJaipur
Would you like to Comment on this Complaint?
By clicking "Post Comment" button, you agree to our Terms of Services and Privacy Policy
Recent Comments - 0 comments posted!