MEDICA HEALTHCARE - Medica Healthcare is a Business Fraud
Contact Complainant     1738 Views     Report Spam  
Complaint by: MANISH MISHRA on June 18, 2016, 3:39 pm in Health and Medical Stores

कृपया ध्यान दें MEDICA HEALTHCARE, करोल बाग़, दिल्ली की कंपनी के मालिक अबीर गुप्ता और रॉबिन सिंह, चोरी और धोखाधड़ी जैसे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग हैं BSN और GSN LASTO MEDICAL जैसी कम्पनिओं और स्टॉकिस्टों का पैसा इन्होने गबन किया जिसके कारण अदालत में इन लोगों पर चोरी और धोखाधड़ी के मुक़दमे चल रहे है और ये लोग कभी भी गिरफ्तार करके जेल की हवा खिलाए जा सकते है

ज्ञात रहे इस कंपनी में इसी गबन का पैसा लगा है परन्तु ये लोग अपना आपराधिक रिकॉर्ड छिपाते हुए इस कंपनी का मालिक किसी और को बताते है, कहते है न चोर चोरी से जाए पर हेरा फेरी से न जाए इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए मार्किट में MEDICA HEALTHCARE के जरिये धोखाधड़ी करते घूम रहे है

सावधान रहे और इन्हे अपनी दुकान पर भी न चढ़ने दे क्योंकि:

१. MEDICA HEALTHCARE लोकल क्वालिटी के सामान पर इम्पोर्टेड का स्टीकर लगा कर बेच रही है

२. दूसरी कंपनियों के सामान पर अपना स्टीकर लगा कर बेच रहे है हो सकता है के माल चोरी का हो एक बार जो माल आ जाता है वो कभी दोबारा नहीं आता हर बार दूसरी क्वालिटी का माल आता है

३. कोई भी ब्रांड रजिस्टर्ड नहीं है तो आप और हमें कानूनी जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है

४. जो माल दूसरी कंपनी सस्ते में दे रही है उसी माल को अपना स्टीकर लगा कर अधिक दामों में बेच रही है

५. पहले आप को स्टॉकिस्ट बनाएंगे आपको विश्वास में लेकर आपका मर्केट पकड़ लेंगे फिर अपने लड़के से आपके रेट पर सीधा कंपनी से सप्लाई कर देंगे जैसे अगर कोई सामान आपको RS 100 में आ रहा है तो वो माल आप कम से कम RS 110 में तो बेचेंगे परन्तु ये लोग आपके पुराने कस्टमर हो सीधा कंपनी से RS 100 में बेचेंगे अब आपका पुराना कस्टमर तो सस्ते के चक्कर में टूट गया मार्किट गया और इज़्ज़त गयी अलग से और आपको और हमें क्या मिला बाबा जी का ठुल्लू .

६. और आप का माल रखो संभल कर क्योंकि जैसे चोर चोरी कर चम्पत हो जाता है ये भी ऐसे ही फिर आपके फ़ोन या ईमेल का जवाब भी नहीं मिलेगा

७. इनकी टीम के सदस्य तो सुभान अल्लाह है कमल किशोर गुप्ता जी तो बनिया भाई कर के कर-कर के शेंडी लगा देते है और फिर भी अच्छे बने रहते है और सुकेश झा जिसके जैसा अवसरवादी व्यक्ति आपको बड़ी मुश्किल से मिलेगा आप सही कहेंगे तो भी येस सर और गलत कहेंगे तो भी येस सर और हम सभी समझते है येस मन कभी भी पीठ में छुरा मार सकता है



जो भी ऊपर लिखा गया है अक्षरशै सत्य है यदि आप कन्फर्म करना चाहते है तो बीना इंटरप्राइजेज, लखनऊ, वीरेंदर श्रीवास्तव या जिंदाल डिस्ट्रिबुटर्स को फ़ोन कर के कन्फर्म कर सकते है क्योंकि ये सब मुक्त भोगी है



अतः आप सभी से अनुरोध है कि MEDICA HEALTHCARE से दूर रहे और अगर आप MEDICA HEALTHCARE का काम कर रहे है तो अपना पैसा और भविष्य बचाने के लिए का काम तुरंत प्रभाव से बंद करके इसी सेगमेंट की किसी अच्छी और भरोसे वाली कंपनी का काम शुरू करें अन्यथा इस तरह की चोरों की कम्पनीज के मालिक आप और हमें चूना लगा कर मजे करेंगे और हम लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते हुए अपना सिर धुनेंगे

कृपया अपने स्टॉकिस्ट भाइयों की भलाई के लिए स्टॉकिस्ट भाइयों सभी के साथ अधिक से अधिक शेयर करे

Complainant's Goal: TO MAKE PEOPLE AWARE
Complainant's Target: MEDICA HEALTHCARE
Complaint Location: IndiaDelhiCentral Delhi
Would you like to Comment on this Complaint?
By clicking "Post Comment" button, you agree to our Terms of Services and Privacy Policy
Recent Comments
1.
Wed, 19 Oct 2016  Waliarahul009@hotmail.com

Medica health care is fraud totally fraud
To be very frank
Dnt make a career in this company for freshers
And dont purchase or sell its products its fraud and totally fraud.
This message is for public awareness.
Motive of this comany is to make fool others
It's better to stay away from this company specially the guy his name is kamal gupta.