. . - प्रियदर्शिनी नगर सीधी म.प्र.486661 मे स्थित एच. आई. जी. प्लाट न.74
Contact Complainant     2490 Views     Report Spam  
Complaint by: smt. Madhu gupta on May 20, 2018, 11:36 am in Real Estate

महोदय,

बिषय-: प्रियदर्शिनी नगर सीधी म.प्र.486661 मे स्थित एच. आई. जी. प्लाट न.745 का कब्ज़ा दिलवाने बाबत।
सन्दर्भ-: म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोरचना विकास कार्यालय सिंगरौली म.प्र. का आबंटन आदेश न.506-512 दिनॉक 28.03.18. एवं अधिपत्य आदेश क्रमांक 559/05.04.18.

सूचित करते हुए , अत्यंत दुःख हो रहा है, क़ि, प्रियदर्शिनी नगर सीधी, स्थित एच. ई. जी. प्लाट न.745 का कब्ज़ा आज दिनॉक तक मुझे अमर प्रकाश गुप्ता निवासी सीधी( म. प्र.) 486661को नहीं दिया गया है, जबकि उक्त प्लाट न.745 का आबंटन कार्यालय के द्वारा स्वयं लाटरी सिस्टम के जरिये कियागया था एवं इस प्लाट का रजिस्ट्रेशन, दिनॉक 31.03.18 को बिभाग के अधिकृत व्यक्ति, कार्यपालन यंत्री श्री कुसरे साहेब के द्वारा अमर प्रकाश गुप्ता, s/o स्व. भोलादास गुप्ता के नाम से ,ई,पंजीकरण न.MP418412018A1227365 के द्वारा करा दिया गया था, एवं दिनांक 05.04.18 अधिपत्य आदेश क्रमांक559 जारी कर दिया गया था, मौके पर जब मैं कब्ज़ा लेने पहुँचा तो गृह निर्माण कार्यालय के अधिकृत अधिकारी श्रीमहाबली पटेल जिन्हें कब्ज़ा दिलवाने के दायित्व दिया गया था, के द्वारा मुझे बताया गया कि आपका प्लाट न.745 का अतिक्रमण कर लिया गया है, हम शीघ्र अतिक्रमण हटवा कर आपको कब्ज़ा देंगे, थोड़ा 2,4 दिन इंतज़ार कर ले, मैं विश्वास कर इंतज़ार करने लगा, जब कई दिन बीत गये तो दिनांक 20.04.18 से अब तक मेरे द्वारा कई बार प्रयास किया गया,एवं अधिकरियों से कई बार अनुरोध किया गया कि, अतिक्रमण हटबा कर मुझे जल्दी ही मौके पर नाप जोख करवा कर कब्ज़ा दिलाया जाऐ,लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई , इसी संदर्भ में 02 ईमेल भी क्रमशः दिनांक20.04.18एवं 29.04.18 उपायुक्त (गृह निर्माण) रीवा म.प्र. एवं कार्यपालन यंत्री (गृह निर्माण)सिंगरौली को किया गया एवं दिनांक 06 मई 2018 को, कार्यपालन यंत्री( गृह निर्माण) से इस विषय में बात करने पर,एक हफ्ते के अंदर कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया गया था ,लेकिन आज दिनांक तक स्थिति वैसी ही है,हमे कब्ज़ा नही दिलाया गया, कृपया सूचित हो. दिनांक 13.05.18 को भी कार्यपालन यंत्री(गृह निर्माण) से बात करने पर आपने पुनः सोमवार दिनांक 14.05.18 को कब्ज़ा दिलवाने को कहा, दिनाँक 17.05.18 को उपायुक्त(गृह निर्माण) आदरणीय साहू जी से भी निवेदन किया, लेकिन आज दिनाँक तक कब्ज़ा नही मिल सका। अधिकारी टालमटोल कर मामले को हल नही करना चाहते।
अतः विवश होकर आखिर में आपको पत्र लिख निवेदन करते है कि मुझे कब्ज़ा जल्दी से जल्दी दिलवाया जाए , लगभग अब तक कुल 2500000 रुपये, प्लाट को क्रय एवं रजिस्ट्री में लग चुका है, मैं एक बेतन भोगी कर्मचारी हूं, इतनी ज्यादा रकम यदि मेरी डूब जायेगी, तो क्या होगा, मैं यह नही जानता,कृपया जल्दी कार्यवाही कर मुझे मौके पर कब्ज़ा दिलवाने कि कृपा करे, अब आप से ही पूरी उम्मीद है, आभारी रहूंगा।
कष्ट के लिए माफ करियेगा।

दिनांक.19.05.2018
संलग्न-: Y

भवदीय,
डॉ. अमर प्रकाश गुप्ता, सीधी
सीधी (म. प्र.)
मोब.********18

Complainant's Goal: जल्दी कब्ज़ा दिलवाया जाए।
Complaint Location: IndiaMadhya PradeshSidhi
Would you like to Comment on this Complaint?
By clicking "Post Comment" button, you agree to our Terms of Services and Privacy Policy
Recent Comments - 0 comments posted!