Northern Railway - Chaos in coaches
Contact Complainant     645 Views     Report Spam  
Complaint by: hemant on July 23, 2014, 10:02 am in Indian Railways

सर मैं पलवल से फरीदाबाद तक का दैनिक यात्री हूँ। सर मैं सुबह 7:55 पर पलवल से चलकर न्यू डेल्ही तक जाने वाली emu ट्रेन से सफ़र करता हूँ। सर इस ट्रेन की गति की दिशा में दूसरे और तीसरे डब्बे में कुछ लोग कीर्तन के नाम पर डब्बे में मनमानी करते हैं। वो न तो सामान रखने वाले रैक पर सामन रखने देते हैं और न ही उस जगह पर किसी और को बैठने देते हैं जहाँ वो कीर्तन करते हैं। सर वो कीर्तन में माइक और लाउडस्पीकर का प्रयोग करते हैं जिससे डब्बे में बहुत शोर होता है। यहाँ तक की वो बुजुर्ग और महिलाओं को भी सीट नागिन देते बोलते हैं की ये सीटें कीर्तन वालों के लिए reserved हैं। सर मेरा अनुरोध बस इतना है की अगर वाकई में ट्रेन में कीर्तन वालों के लिए सीट reserved हैं तो मुझे जानकारी दें और अगर ऐसा नहीं है तो कृपया करके आप कीर्तन वालों को डब्बे में लाउडस्पीकर का प्रयोग करने पर पाबन्दी लगे। बहुत शोर होता है सर जी। धन्यवाद्।

Complainant's Goal: to stop the unwanted noise caused by some group of peoples in the name of kirtan
Complainant's Target: Northern Railway
Complaint Location: IndiaHaryana
Would you like to Comment on this Complaint?
By clicking "Post Comment" button, you agree to our Terms of Services and Privacy Policy
Recent Comments - 0 comments posted!